Parliament Live Updates: पुराने संसद भवन में पीएम मोदी सहित सभी सांसद फोटो सेशन के लिए मौजूद हैं.
Parliament Special Session 2023 Day 2 Live Updates: आज यानी 19 सितंबर को संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है. आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन (New Parliament Building) में आयोजित होगी. आज नए भवन के सेंट्रल हॉल में एक विदाई समारोह आयोजित की गई. इससे पहले फोटो सेशन किया जा रहा है. सुबह 11 बजे, इस समारोह में भारतीय संसद की समृद्ध विरासत को याद किया जाएगा और भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया जाएगा. इस समारोह के लिए सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की एक बैठक होगी. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समारोह का नेतृत्व करेंगे. इस कार्यक्रम में तीन विशेष सांसद सदस्य अपनी बात रखेंगे.गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर नए संसद भवन में प्रवेश से पहले एक पूजा आयोजित की जाएगी. इसके बाद यहां सदन की कार्यवाही शुरू होगी.
Parliament Special Session Live Updates:
ANI ने ,सूत्रों के हवाले से बताया है कि आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश होगा.कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बिल पेश करेंगे. इस बिल को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी. 21 सितंबर को बिल राज्यसभा में पेश होगा.
पुराने संसद भवन में विदाई समारोह जारी, सेंट्रल हॉल में जुटे सभी सांसद
पुराने संसद भवन में विदाई समारोह जारी है. सभी सांसद इस कार्यक्रम में शाम होने के लिए सेंट्रल हॉल में जुटे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समारोह को संबोधित कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सेंट्रल हॉल में समारोह में स्वागत भाषण दिया.
संसद के पुराने भवन में चल रहे फोटो सेशन के लिए पीएम मोदी के साथ लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद सभी नेता एकत्रित हुए. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता फोटो सेशन में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। वह अब ठीक हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं। pic.twitter.com/AenEAs5hFi
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH दिल्ली: आज सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारियां चल रही हैं।
‘भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प’ के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे यहां राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/hi4hecPAcj
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा,हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए. महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर सोनिया गांधी ने की थी. इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी.
कैबिनट से मंजूरी मिलने के बाद अब नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश होगा. कांग्रेस पार्टी ने कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत किया है. कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर अपना बयान दिया है. संसद पहुंचने से पहले उन्होंने कहा कि यह अपना बिल है.
#WATCH दिल्ली: पुराने संसद भवन में संसद सदस्य आज के संसद सत्र से पहले एक संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए।
सदन की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में होगी। pic.twitter.com/251BNkQJNC
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पुराने संसद भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. इसके साथ ही सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम के लिए सभी सांसद जुटे हैं.पुराने संसद भवन में फोटो सेशन किया जा रहा है.

संसद का विशेष सत्र | संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे। pic.twitter.com/OVlONqtm6S
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
लोक सभा स्पीकर ने नए संसद भवन को आधिकारिक तौर पर संसद भवन का दर्जा दिया.इसको लेकर लोक सभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी की.यहाँ संसद सत्र शुरू करने के लिए ऐसा करना आवश्यक था.
Parliament Special Session 2023 Day 2 Live Updates:
नए संसद भवन में कैसा रहेगा पहला दिन, जानें 19 सितंबर के कामकाज का पूरा शेड्यूलhttps://t.co/XYYBCqkwLBpic.twitter.com/72JvoESkMc
– NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2023
Parliament Session Live: आज यानी मंगलवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) में लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही 2:15 बजे शुरू होगी.
आज 11 बजे से नई संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम शुरू होगा.ये कार्यक्रम 11 बजे से 12:35 बजे तक चलेगा. जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा. सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे.
कल संसद के विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा में संबोधित करते हुए कहा था कि संसद का ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है. ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का है. नए संसद भवन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि संसद के 75 साल की यात्रा नए मुक़ाम से शुरू हो रही है. नए स्थान पर उस यात्रा को आगे बढ़ाना है. नए स्थान से नई ऊर्जा, नया विश्वास, 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाकर रखना है. यह सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. सारे देश में नया आत्मविश्वास हम सब अनुभव कर रहे हैं. सभी से आग्रह करता हू कि उमंग और उत्साह के साथ मिलें. पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए भवन में प्रवेश करेंगे. गणेश चतुर्थी का दिन है. कोई विध्न नही होगा. यह दिन नए सपने को पूरा करने वाला बनेगा.