More
    HomeNewsG20 Summit 2023 Live: PM मोदी ने की जी-20 समिट खत्म करने...

    G20 Summit 2023 Live: PM मोदी ने की जी-20 समिट खत्म करने की घोषणा, ब्राजील के राष्ट्रपति को सौंपी अगले सम्मेलन की अध्यक्षता – Jansatta

    Published on

    spot_img


    Live

    G20 समिट के समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला को जी20 की अध्यक्षता हस्तांतरित करते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा।

    pm modi | G20 summit| G20 delhi
    G20 Summit: अगले साल ब्राजील जी20 की अध्यक्षता करेगा (PTI Image)

    G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में G20 समिट (G-20 Summit) का समापन हो गया है। पीएम मोदी ने 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की घोषणा करते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति को अगले आयोजन की अध्यक्षता सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। पीएम मोदी आज ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति और तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगान के साथ भी प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी आज भारत के अहम साझेदार देशों UAE और दक्षिण कोरिया के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। G20 के अहम सदस्य यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ भी पीएम द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। G20 समिट से जुड़े तमाम लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

    Live Updates

    G20 Summit Update: जी20 समिट से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

    G-20 LIVE: अफ्रीकन यूनियन को G 20 में शामिल किए जाने पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने की भारत की सराहना

    अफ्रीकन यूनियन को G 20 में शामिल किए जाने पर विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि यह बहुत अच्छा है कि अफ्रीकन महाद्वीप में रहने वाले 1 बिलियन लोगों को G 20 देशों ने अपने साथ शामिल किया है। भारत की तरह वे सब लोग भी युवा हैं और उनकी महत्वाकांक्षा उनके भविष्य के लिए जरूरी हैं। मेरे ख्याल से यह बहुत अच्छा कदम है। भारत ने ना केवल इसको लेकर आवाज उठाई बल्कि अन्य देशों ने भारत का समर्थन भी किया जिसके लिए भारत को बधाई दी जानी चाहिए।

    G-20 LIVE: जापान के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी की सराहना

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा, “पिछले पांच दिनों के दौरान, मैंने जकार्ता में आसियान-संबंधित शिखर सम्मेलन और नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। मैं शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व करने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और भारत के प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना गहरा सम्मान और सराहना व्यक्त करता हूं।”

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700802840036544854

    G-20 LIVE: आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ का बयान

    वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ ने कहा, “बहुपक्षीय विकास बैंक को कैसे मजबूत बनाना है, उनके मैंडेट कैसे सुदृढ़ बनाने हैं, उसके लिए कैसे धनराशि की व्यवस्था करनी है, उन्हें कैसे आगे ले जाना है उसपर सहमति बनी है। मुख्य तौर पर क्रिप्टो तकनीक कैसे सहायक हो सकती है, उसके क्या पॉलिसी रिस्क हैं और इसके क्या विनियम होने चाहिए इसपर नेताओं से एक मजबूत समर्थन मिला है।”

    G-20 LIVE: विश्व का 80% GDP एक साथ बैठा था- अजय बंगा

    विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने कहा कि मैं इस बात का समर्थन करता हूं यह (आम सहमति दस्तावेज़) इस तथ्य का सम्मान है कि G 20 नेतृत्व ने बातचीत करने का एक तरीका ढूंढा और दुनिया के लिए एक रास्ता तय करने के लिए सहमत होने का एक सही तरीका ढूंढा। उन्होंने कहा कि G 20 में विकासशील और विकसित देश दोनों हैं। विश्व का 80% GDP एक साथ बैठा था। अगर वे इस पर सहमत नहीं होते तो वह सही संदेश नहीं होता। मैं भारत और उनके नेतृत्व और G 20 के सदस्यों को भी बधाई देता हूं कि वे सब लोग एक बहुत अच्छे घोषणा के साथ आए।

    G-20 LIVE: रात्रिभोज में प्रस्तुति देने वाली गुजराती लोक गायिका ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

    कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज में प्रस्तुति देने वाली गुजराती लोक गायिका उर्वशी रदाडिया ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है। इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय मंच पर विदेशी मेहमानों के सामने गुजराती लोक गायक के प्रदर्शन से हमारे इंडस्ट्री को भी बहुत फायदा मिलेगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगी। ईश्वर तक पहुंचने का रास्ता संगीत है। संगीत एक ऐसी चीज़ है जिससे हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं।

    G-20 LIVE: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो गया- ब्राजील के राष्ट्रपति

    ब्राजील के राष्ट्रपति ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने कहा कि जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था। मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है, जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था। यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो गया था।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700778073443181005

    G-20 LIVE: ब्राजील के राष्ट्रपति ने दी पीएम मोदी को दी बधाई

    ब्राजील को जी20 अध्यक्षता के ट्रांसफर के अवसर पर आयोजित समारोह में राष्ट्रपति लूला ने कहा कि हम विश्व बैंक, आईएमएफ में उभरते देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं।

    G-20 LIVE: ब्राजील करेगा अगले शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता

    जी-20 की अगली अध्यक्षता मिलने पर ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि, “हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां धन अधिक केंद्रित है, जहां लाखों मनुष्य अभी भी भूखे रहते हैं, जहां सतत विकास को हमेशा खतरा रहता है, जिसमें सरकारी संस्थान अभी भी पिछली सदी की वास्तविकता को प्रतिबिंबित करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इन सभी समस्याओं का सामना तभी कर पाएंगे जब हम असमानता के मुद्दे पर ध्यान देंगे – आय की असमानता, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, भोजन, लिंग और नस्ल तक पहुंच और प्रतिनिधित्व की असमानता भी इसके मूल में है।”

    https://twitter.com/ANI/status/1700772702834044940

    G-20 Summit Live: भारत में G-20 शिखर सम्मेलन का समापन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में G-20 शिखर सम्मेलन के समापन पर कहा कि भारत के पास नवंबर तक G 20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।

    G-20 LIVE: पीएम मोदी ने की समिट के समापन की घोषणा

    पीएम मोदी ने समिट के समापन की घोषणा करते हुए कहा कि मैं ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामान देता हूं और उन्हें G 20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700771206432207131

    G20 LIVE: भारत की 140 करोड़ जनता का सम्मान- केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जी 20 के सफल आयोजन के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। आज जो सम्मान भारत का हो रहा है वो सम्मान भारत की 140 करोड़ जनता का हो रहा है। जी 20 में अफ्रीकन यूनियन को शामिल करने का काम भारत में हुआ है। दिल्ली घोषणा पत्र पर हुई सर्वसम्मति भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

    G-20 LIVE: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का ट्वीट

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिल्ली से रवाना होने से पहले रविवार को कहा कि इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि समूह अभी भी जलवायु संकट, नाजुकता और संघर्ष के सबसे गंभीर मुद्दों का समाधान निकाल सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने X पर लिखा, “ऐसे समय में जब वैश्विक अर्थव्यवस्था जलवायु संकट और संघर्ष जैसे मुद्दों से पीड़ित है, इस साल के शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि जी20 अभी भी हमारे सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकाल सकता है।”

    G-20 LIVE: दक्षिण अफ्रीका की प्रतिनिधि ने भारत मंडपम में शिल्प प्रदर्शनी का दौरा किया

    दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतिनिधि ने भारत मंडपम में शिल्प प्रदर्शनी का दौरा किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अद्भुत है। यह शिल्प कौशल और भारत से हस्तनिर्मित वस्तुओं की सुंदरता का एक पूर्ण प्रदर्शन है। जो सबसे बड़ी बात है वह है जिस तरह से यह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाता है। किसी भी अन्य चीज़ से अधिक, यह सिर्फ एक सुंदर शोकेस है।”

    G-20 LIVE: व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जॉन फाइनर ने भारत, UAE और सऊदी के साथ अमेरिका के रेलवे सौदे पर बात की

    व्हाइट हाउस के प्रधान उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जॉन फाइनर ने भारत, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका के रेलवे सौदे पर बात की। उन्होंने कहा, “भारत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन , इटली और यूरोपीय संघ ने एक नया भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा विकसित करने के लिए मिलकर काम करने की एक ऐतिहासिक प्रतिबद्धता की घोषणा की। इस परिवर्तनकारी साझेदारी में रेलवे के साथ यूरोप से एशिया तक आर्थिक गतिविधियों के एक नए युग को शुरू करने की क्षमता है। बंदरगाह, मध्य पूर्व से जुड़े हुए हैं। यह वैश्विक व्यापार को सुविधाजनक बनाने, बिजली तक विश्वसनीय पहुंच का विस्तार करने, स्वच्छ ऊर्जा वितरण की सुविधा प्रदान करने और दूरसंचार लिंक को मजबूत करने के लिए एक नया इंटरकनेक्टेड गलियारा बनाएगा।”

    G20 LIVE: हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया- हर्ष वर्धन सिंगला

    G20 के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन सिंगला ने कहा कि हमने ग्लोबल साउथ के उद्देश्यों को हासिल कर लिया है। हमने ग्लोबल साउथ की आवश्यकताओं और चिंताओं को संबोधित किया है।हमें बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी अध्यक्षता में G 20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ के आगमन की घोषणा की।

    G-20 LIVE: इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दिया पौधा

    इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने जी 20 शिखर सम्मेलन के तीसरे सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पौधा सौंपा।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700744439743094990

    G-20 LIVE: यह असाधारण है- हर्ष वर्धन सिंगला

    भारत के G20 प्रेसीडेंसी के मुख्य समन्वयक हर्ष वर्धन सिंगला ने कहा कि यह देखते हुए कि भू-राजनीतिक मुद्दों पर जी20 के भीतर मजबूत ध्रुवीकरण के बावजूद हम अपने पहले दिन के सत्र के पहले भाग में आम सहमति से नई दिल्ली घोषणा को अपनाने में सक्षम थे, यह असाधारण शब्द से कम नहीं है।

    G-20 LIVE: पीएम मोदी का ट्वीट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बेहतर प्लेनेट के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा।

    https://twitter.com/ANI/status/1700741210019868833

    G-20 LIVE: दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए जो बाइडेन

    G-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली से वियतनाम के लिए रवाना हुए।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700740963940077694

    G-20 LIVE: भाजपा में ऐसा कोई नहीं जिसकी समाधी में जाया जा सके- विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार

    G20 नेताओं द्वारा राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने पर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार न कहा कि बाबा और बापू को एक तरफ कर हिंदुस्तान का इतिहास पढ़ा और लिखा नहीं जा सकता। हिंदुस्तान के इतिहास से इन दोनों का नाम नहीं मिटा सकते। हमें गर्व है कि G 20 की टीम बापू की समाधी पर गई। सवाल यही है कि किसकी समाधी पर जाएं? भाजपा में ऐसा कोई नहीं जिसकी समाधी में जाया जा सके। ऐसा इतिहास कांग्रेस, बापू का है।

    G-20 LIVE: पीएम मोदी का ट्वीट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “राजघाट पर जी 20 परिवार ने शांति, सेवा, करुणा और अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसे-जैसे विविध राष्ट्र एकजुट हो रहे हैं, गांधी जी के शाश्वत आदर्श सामंजस्यपूर्ण, समावेशी और समृद्ध वैश्विक भविष्य के लिए हमारी सामूहिक दृष्टि का मार्गदर्शन करते हैं।”

    G-20 LIVE: शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम अफ्रीकी संघ को जी 20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करना

    जी 20 रिसर्च ग्रुप के डिप्टी डायरेक्टर ट्रिस्टन नायलर ने कहा कि घोषणा होना पीएम मोदी और जी 20 के मेजबान के लिए एक सफलता है। इस शिखर सम्मेलन का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम अफ्रीकी संघ को जी 20 के पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल करना है। यह इसे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। भारत ग्लोबल साउथ और अन्य कारकों, चाहे वह पश्चिम हो या खाड़ी देश, मध्य पूर्व, चीन और रूस, के बीच एक पुल के रूप में कार्य करने के लिए अच्छी स्थिति में है। भारत कूटनीतिक रूप से अच्छी स्थिति में है, जो निश्चित रूप से उसे समूह में शामिल नहीं किए गए लोगों के साथ संबंध बनाने में लाभ देता है।

    G-20 LIVE: ऋषि सुनक ने नेताओं से एक साथ काम करने का आह्वान किया

    भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि G20 शिखर सम्मेलन में, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नेताओं से इस दिसंबर में COP28 शिखर सम्मेलन से पहले एक साथ काम करने का आह्वान किया है ताकि वे अपने देशों के कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकें और जलवायु परिवर्तन के परिणामों से निपटने के लिए कमजोर अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन कर सकें।

    G-20 LIVE: आईएमएफ़ की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ का ट्वीट

    अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ ने ट्वीट किया, “मंत्री निर्मला सीतारमण जी के प्रयासों के लिए धन्यवाद। भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया में क्रिप्टो संपत्तियों से निपटने पर एक एकीकृत दृष्टिकोण था। राउंडटेबल के भारत के संयुक्त नेतृत्व के माध्यम से एमडीबी सुधारों और ऋण मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई थी”

    https://twitter.com/PTI_News/status/1700729453826216424

    G-20 Live Update: यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड में 2 बिलियन डॉलर का योगदान देगा

    युनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत में G20 के समापन पर रिकॉर्ड जलवायु सहायता प्रतिबद्धता की घोषणा की। भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने बताया कि यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए यूके द्वारा की गई सबसे बड़ी एकल फंडिंग प्रतिबद्धता है। यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में 2 बिलियन डॉलर का योगदान देगा, जिसे COP15 में कोपेनहेगन समझौते के बाद 194 देशों द्वारा स्थापित किया गया था।

    G-20 LIVE: अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

    दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700726918356894064

    G20 LIVE: राजघाट से वापस लौट रहे राष्ट्राध्यक्ष

    दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700726346803277967

    G20 LIVE UPDATE: राष्ट्राध्यक्षों ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

    राष्ट्राध्यक्षों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों ने दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि अर्पित की।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700726078380413250

    G-20 Summit Live: जो बाइडेन राजघाट पहुंचे

    भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700720170459955470

    G-20 LIVE: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

    फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।

    https://twitter.com/AHindinews/status/1700715871373758892

    पीएम नरेंद्र मोदी और कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बीच द्विपक्षीय बातचीत नहीं होगी लेकिन शिखर सम्मेलन के इतर दोनों अलग से मुलाकात करेंगे।

    G-20 में कैसे होती है चर्चा, देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=B1zMcDLD35k

    अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक, पढ़ें पूरी खबर

    Latest articles

    चंद्रमा पर अब भी जिंदा है चंद्रयान-3 का यह यंत्र, ISRO को भेज रहा जानकारी, जानें क्यों है खास – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat...

    प्रियेश मिश्र के बारे मेंप्रियेश मिश्र सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसरनवभारत टाइम्स डिजिटल में...

    मध्य प्रदेश: उज्जैन में नाबालिग से रेप, लड़की ढाई घंटे तक मदद के लिए भटकती रही – BBC हिंदी

    इमेज स्रोत, Shuraih Niazi....मेंमध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बच्ची से...

    मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में आग, 8 झुलसे: 8 घंटे बाद आग पर पाया काबू, कई मजदूरों के अभी फंसे होने की संभा… –...

    चंडीगढ़18 मिनट पहलेकॉपी लिंकमोहाली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग।मोहाली के कुराली...

    More like this