More
    HomeNewsजम्मू-कश्मीर में कर्नल, मेजर, DSP समेत 5 शहीद, एक लापता: दो आतंकी...

    जम्मू-कश्मीर में कर्नल, मेजर, DSP समेत 5 शहीद, एक लापता: दो आतंकी मारे गए; राजौरी में एनकाउंटर खत्म, अनंतनाग में जारी – Dainik Bhaskar

    Published on

    spot_img


    अनंतनाग/राजौरी2 घंटे पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर/रउफ डार

    • कॉपी लिंक

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ दो एनकाउंटर में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं एक जवान लापता हैं। शहीद अफसरों में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। अनंतनाग में बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और DSP हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए। यहां मुठभेड़ अभी जारी है।

    न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक एक जवान लापता है। आशंका है कि वह मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

    राजौरी में मंगलवार को एनकाउंटर के दौरान एक जवान की मौत हो गई और दो आतंकी मारे गए। यहां सर्चिंग के दौरान एक आर्मी डॉग की भी मौत हो गई। उसने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है।

    शहीद DSP हुमायूं भट को सुपुर्द-ए-खाक किया गया
    जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद DSP हुमायूं भट को बुधवार रात बड़गाम जिले में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और DGP दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    शहीद DSP हुमायूं भट को श्रद्धांजलि देते उनके पिता अब्दुल गनी भट। अब्दुल गनी पुलिस में DIG पद से रिटायर हुए हैं।

    शहीद DSP हुमायूं भट को श्रद्धांजलि देते उनके पिता अब्दुल गनी भट। अब्दुल गनी पुलिस में DIG पद से रिटायर हुए हैं।

    DGP दिलबाग सिंह ने शहीद DSP हुमायूं भट के जनाजे को कंधा दिया।

    DGP दिलबाग सिंह ने शहीद DSP हुमायूं भट के जनाजे को कंधा दिया।

    राजौरी एनकाउंटर साइट से बरामद हुईं AK-47 और गोलियां
    राजौरी एनकाउंटर साइट से दो AK-47, 7 मैग्जीन, 2 बुलेट प्रूफ जैकेट और करीब तीन दर्ज राउंड एम्यूनिशन रिकवर हुए हैं।​​​​​​​ यहां शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। आतंकियों की तलाश के दौरान डॉग अपने हैंडलर के आगे चल रहा था तभी उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

    राजौरी एनकाउंटर साइट से बरामद हथियार और गोलियां।

    राजौरी एनकाउंटर साइट से बरामद हथियार और गोलियां।

    PAK घाटी की शांति भंग कर रहा- नॉर्दर्न आर्मी कमांडर
    नॉर्थ टेक सिंपोजियम 2023​ कार्यक्रम के दौरान​​ नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी ने एनकाउंटर को लेकर कहा कि पाकिस्तान एक बार फिर क्षेत्र में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान घाटी में शांति भंग करने के लिए सीमा पार से कट्टरपंथी बंदूकधारियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हम पाकिस्तान को उसके नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।

    11 सितंबर की शाम को पतराडा के जंगली इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया था।

    11 सितंबर की शाम को पतराडा के जंगली इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया गया था।

    इस साल अब तक 26 आतंकी मारे गए
    न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक 11 सितंबर को सुरक्षाबलों को राजौरी के नरला गांव में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद वहां तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

    इस साल अब तक राजौरी-पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने 26 आतंकियों को मार गिराया है। 10 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए हैं।

    9 अगस्त को पकड़े गए थे 6 आतंकी
    कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 15 अगस्त से पहले 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए थे। पहला मामला 9 अगस्त की रात का है, जहां कोकेरनाग के एथलान गडोले में तीन आतंकी पकड़े गए। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान समेत 3 लोग घायल हुए।

    दूसरा मामला बारामुला के उरी का है, जहां सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर के 3 आतंकी पकड़े। इनके खिलाफ UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

    सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर आतंकियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

    सुरक्षाकर्मियों ने लश्कर आतंकियों के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

    6 अगस्त को तीन आतंकी मारे गए थे
    6 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी दिन शाम को भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

    यह विजुअल सेना की ओर से जारी किया गया था। इसमें पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश करते आतंकी दिख रहे हैं।

    यह विजुअल सेना की ओर से जारी किया गया था। इसमें पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश करते आतंकी दिख रहे हैं।

    4 अगस्त को कुलगाम में तीन जवान शहीद हुए थे
    4 अगस्त को कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। इस घटना में 3 जवान घायल हो गए थे। तीनों को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान देर रात तीनों की मौत हो गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

    खबरें और भी हैं…

    Latest articles

    चंद्रमा पर अब भी जिंदा है चंद्रयान-3 का यह यंत्र, ISRO को भेज रहा जानकारी, जानें क्यों है खास – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat...

    प्रियेश मिश्र के बारे मेंप्रियेश मिश्र सीनियर डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसरनवभारत टाइम्स डिजिटल में...

    मध्य प्रदेश: उज्जैन में नाबालिग से रेप, लड़की ढाई घंटे तक मदद के लिए भटकती रही – BBC हिंदी

    इमेज स्रोत, Shuraih Niazi....मेंमध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में एक बच्ची से...

    मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में आग, 8 झुलसे: 8 घंटे बाद आग पर पाया काबू, कई मजदूरों के अभी फंसे होने की संभा… –...

    चंडीगढ़18 मिनट पहलेकॉपी लिंकमोहाली में केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग।मोहाली के कुराली...

    More like this